बिजनेस डेस्क।
देश के बैंकों में अप्रेल महीने में 14 दिन छुट्टी रहेगी। दरअसल 9 छुट्टियां त्योहारों की वजह से है, इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इस महीने में बैंक सिर्फ 16 दिन ही खुलेंगे।
बता दें कि फिलहाल बैंकों में कार्य दिवसों पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही काम हो रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने ग्राहकों के लिए 4 घंटे ही बैंक खोलने का आदेश दिया है। फिलहाल 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते बैंक सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम कर रहे है।
इस दिन रहेगी बैंक में छुट्टी
– 1 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग
– 2 अप्रैल राम नवमी
– 6 अप्रैल महावीर जयंती
– 10 अप्रैल यानि शुक्रवार को गुड फ्राइडे को बैंकों में छुट्टी। इसके बाद शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। यानि अगले सप्ताह चार दिन छुट्टी।
– 13 अप्रैल यानि सोमवार को बिहू/ बैशाखी पर्व के चलते अवकाश रहेगा। इस तरह 10 तारीख से 13 तारीख तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
– 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का अवकाश।
– 15 अप्रैल बोहाग बिहू/ हिचालल दिवस का अवकाश
– 25 अप्रैल को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा। इसी दिन चौथा शनिवार भी है।