बिजनेस डेस्क।
Coronavirus महामारी के चलते वर्क फ्रॉम होम का चलन शुरू गया है। इससे इंटरनेट पर काफी असर पड़ रहा है। स्पीड धीमी होती जा रही है और नेटवर्क से संबंधित भी कई परेशानियां देखने को मिल रही हैं। इससे वाई-फाई तो दूर की बात है मोबाइल डाटा भी ढंग से काम नहीं करता है। ऐसे में अगर आपको अपने फोन का बैलेंस जानना हो तो आप क्या करेंगे? कई बार बात करते करते बैलेंस खत्म हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता। इसके अलावा आजकल कई लोग 3 महीने की वैधता वाला रिचार्ज कराते हैं और अगला रिचार्ज कब कराना है यह भूल जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर बैलेंस चेक करना बेहद जरूरी होता है।
हालांकि, देखा जाए तो हम सभी अपने स्मार्टफोन्स में मौजूद टेलिकॉम कंपनियों की ऐप्स से बैलेंस चेक कर लेते हैं। लेकिन जब मोबाइल डाटा या वाई-फाई ही नहीं चलेगा तो ऐप्स भी काम नहीं करेंगी। बस यहीं काम आते हैं USSD कोड्स। इनके जरिए आप अपने फोन का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको Airtel, Reliance Jio, Vodafone, Idea और BSNL के USSD कोड्स की जानकारी दे रहे हैं।
Airtel USSD कोड:
इसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से *123# डायल करना होगा। इससे आपको मेन बैलेंस पता चलेगा। वहीं, इंटरनेट यूसेज की जानकारी के लिए *123*51# डायल करें। यह डायल करने के बाद आपको 1 एंटर कर सेंड करना होगा। इसके बाद आपको आपके इंटरनेट यूसेज की जानकारी मिल जाएगी।
Vodafone USSD कोड:
इसका बैलेंस चेक करने के लिए आपको *111# या फिर *141# डायल करना होगा। इससे आपके पास कुछ विकल्प आएंगे और मेन बैलेंस दिखाई देगा। अगर आप इंटरनेट यूसेज की जानकारी चाहते हैं तो आपको 2 नंबर एंटर कर सेंड करना होगा जो कि बैलेंस एंड यूसेज का है। इसके बाद फिर से 2 नंबर डायल करना होगा जो कि इंटरनेट यूसेज का है।
Jio USSD कोड:
इसके लिए कोई कोड तो नहीं है लेकिन आप 1299 पर कॉल करनी होगी। यह कॉल एक रिंग के बाद अपने आप कट जाएगी। इसके बाद आपके पास बैलेंस से संबंधित एक मैसेज आ जाएगा।
BSNL USSD कोड:
इसका बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने BSNL के नंबर से *123# या *124*1# डायल करना होगा।
Idea USSD कोड:
इसके लिए आपको *130# डायल करना होगा। इससे आपको अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस का पता चल जाएगा।