शादी में 50 मेहमानों की पाबंदी, सोशल डिस्टेंसिंग की पालन जरुरी

लाइफ डेस्क।
सरकार ने लॉकडाउन में शादी करने की छुट तो दे रखी है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 50 मेहमान ही बुलाने की पाबंदी भी लगा रखी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। ऐसे में रिशतेदारों के नाराज होने की आशंका से लोग शादीयों को आगे खिसका रहे है। लेकिन पंजाब के लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है और मेहमानों को शिफ्ट में बुलाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन से अनुमति तक मांगी जा रही है।
पंजाब के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की गई है कि शादी में वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शिफ्ट में बुलाना चाहते हैं। जो मेहमान शाकाहारी हैं उन्हें शाम 4 से 6 बजे की शिफ्ट में बुलाएंगे। इस शिफ्ट के मेहमानों को राजमा, चावल और पनीर दिया जाएगा जबकि जो लोग मटन और चिकन के शौकीन हैं उन्हें शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच शिफ्ट में इनवाइट किया जा रहा है। इसके साथ ही मेहमानों से अपील की गई है कि वह समारोह में केवल 45 मिनट की अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
इस मामले में पंजाब के जिलों में 11 आवेदन आ चुके हैं। इससे दो फायदे होंगे। एक तो शादी समारोह में भीड़ से बचा भी जा सकेगा और दूसरा ज्यादा से ज्यादा लोग शादी में शामिल हो सकेंगे। जालंधर जिला प्रशासन के अधिकारियो का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी की छूट दी जाएगी। समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। इस नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।