लीडर डेस्क।
लद्दाख के गलवान घाटी में ड्रेगन चीन की करतूत के बाद भी एकजुट होने के बजाए राजनैतिक पार्टियां बयान बाजी में लगी है। नेता ट्वीटर पर ‘वार’ कर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांध ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर सवाल पूछा है- सरकार ने बिना हथियारों के जवानों को शहीद होने के लिए क्यों भेज दिया? चीन को इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वो हमारे जवानों की हत्या कर सके? इस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जवाब दिया कि गलवान में जो जवान शहीद हुए वे निहत्थे नहीं थे। उनके पास हथियार थे। विदेश मंत्री ने समझौते का हवाला दिया और टकराव दौरान जवान इन हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
(Visited 11 times, 1 visits today)