
पॉलिटिकल डेस्क।
राजस्थान कांग्रेस में सत्ता और पार्टी नेतृत्व को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में चल रहे संघर्ष का पटाक्षेप हो गया है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बावजूद विधायक दल की बैठक में गैर हाजिर रहने पर सचिन पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अब कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। कांग्रेस ने तीन मंत्रियों सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी के कैबिनेट से हटाने के लिए राज्यपाल को पत्र दे दिया है।
राज्यसभा चुनावों के बाद एसओजी में दर्ज मुकदमा को लेकर मिले नोटिस से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज थे। पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ 2 दिन पहले दिल्ली चले गए थे पायलट और उनके समर्थक विधायकों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर खिलाफ बयान बाजी हो रही थी। इस पर सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई लेकिन सचिन पायलट सहित 18 विधायक नहीं आए। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद मंगलवार को फिर विधायक दल की बैठक बुलाई लेकिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं आए। इसके बाद विधायक दल ने गैरहाजिर विधायकों व मंत्रियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पायलट को सभी पदों से हटाया
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट को सरकार और कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया। पायलट के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, पंचायत राज मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री सहित अन्य जिम्मेदारियां थी। पायलट के में में मौजूद कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक और विधायक राकेश पारीक को भी सेवादल से हटा दिया गया है सेवा दल का मुख्य संगठक हेम सिंह शेखावत को बनाया है। कांग्रेस युवा अध्यक्ष पद से विधायक मुकेश भाकर को हटाकर विधायक गणेश घोघरा को जिम्मेदारी दी है। पूरे घटनाक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी पायलट के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
गुर्जर बाहुल्य जिलों में पुलिस का हाई अलर्ट
प्रदेश में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पुलिस ने गुर्जर बाहुल्य इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश की दोसा, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एसपी को निर्देश दिया है। सचिन पायलट के कांग्रेस से बर्खास्त के बाद इंटेलीजेंस ने सतर्क रहने को कहा है।

