
स्टेट डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के दौरान बिगड़े सरकार के आर्थिक हालातों से निपटने के लिए कर्मचारियों की वेतन कटौती की जाएगी। वित्त विभाग के आदेशों के बाद बुधवार को प्रदेश की बिजली निगमों जयपुर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम व राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सभी अभियंताओं व कर्मचारियों ने दफ्तरों में काली पट्टी बांध कर काम किया। कर्मचारियों ने दफ्तरों में लंच के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर व मीडिया प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री व निगम प्रबन्धन को सम्बोधित ज्ञापन निगम के नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। हमारी मांग है कि विद्युत निगमों के अभियन्ता व कर्मचारियों को प्रतिमाह पूर्ण वेतन दिलवाने, वेतन कटौती ना करने एवम् माह मार्च 2020 का स्थगित वेतन दिलवाया जाए। इनको भी चिकित्सा व पुलिस विभाग के समान ही वेतन कटौती के फैसले से अलग रखा जाये।
