
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में लोगों की लापरवाही और सरकारी सिस्टम की संवेदनहीनता से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया है। प्रदेश में एक ही दिन में 1834 केस कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय मीटिंग ली और प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगाने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही धार्मिक व सामाजिक आयोजनों पर पूर्णतया पाबंदी लगा दिया। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक जगहों पर 5 व्यक्ति भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम की पालना करेंगे। जिला कलेक्टर आदेश जारी करेंगे।

