
सिटी डेस्क।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के जोन 14 में तीन जगह गृह निर्माण सोसाइटियों के बैकडेट पट्टों पर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी। जेडीए की प्रवर्तन विंग के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी के नेतृत्व में जोन 14 के प्रवर्तन अधिकारी व टीम ने इन तीन अवैध कॉलोनियों पर बूलडोजर (जेसीबी) चला कर तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही यहां बनी बिल्डिंगों को नोटिस थमा दिया। जोन 14 के उपायुक्त निशा है तथा प्रवर्तन अधिकारी धर्म सिंह मीना है। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सांगानेर पुलिस थाना का जाब्ता भी साथ था।
अवैध कॉलोनी बसाने पर किसानों की खत्म होगी खातेदारी :
जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी ने बताया कि कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित कर गैर कृषि उपयोग करने पर संबंधित खातेदारों के खिलाफ राजस्थान कास्तकारी अधिनियम धारा 175 के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने, संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटीयों के खिलाफ रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ की जा रही है, ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को राका जा सके।
जोन 14 में यहां बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनियां :
- ग्राम रामसिंहपुरा रोड़ पर करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दर्शन सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां पर ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर, मुड्डियॉ, पत्थरगढ़ी व अन्य अवैध निर्माण कर लिया गया था। यहां पर जोन-14 के राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों से सड़क व निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
- ग्राम वाटिका में भाटेड़ रोड पर करीब 4 बीघा जमीन पर महावीर वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां पर मिट्टी की सड़के डाल दी थी तथा बाउण्ड्रीवाल बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। यहां जेडीए ने जेसीबी से तोड़फोड़ की है।
- ग्राम वाटिका में ही भाटेड़़ रोड पर करीब 4 बीघा जमीन पर सर्वेश्वर नगर के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए सड़के, पिल्लर, पत्थरगड़ी की हुई थी। यहां भी जोन की रेवन्यू शाखा व प्रवर्तन विंग ने जेसीबी व मजदूरों से कॉलोनी को तोड़ दिया।