About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

विश्वकर्मा में नकली घी बनाने का गोरखधंधा, सरस, लोटस, महान, जय श्री कृष्णा के नामी ब्रांड के पीपों में हो रही थी पैकिंग

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत व एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण की लीडरशिप में पुलिस की धरपकड़

क्राइम डेस्क।
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके की मनु विहार कॉलोनी (जैसल्या) में वनस्पति घी (डालड़ा), रिफाइंड ऑयल, बटर फ्लेवर (एसेंस) से नकली घी बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। नकली घी बना कर सरस, महान, जय श्री कृष्णा के नामी ब्रांड के पीपों व कार्टून में पैक किए जा रहे थे। रसगुल्ले के कार्टून के अंदर नकली घी की सप्लाई होती थी। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत व एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण की लीडरशिप में विश्वकर्मा थाने के इंचार्ज मांगीलाल विश्नोई की टीम ने इसका भंड़ाफोड़ करते हुए नकली घी बनाने वाले चार जनों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल करणसिंह की सूचना पर कार्रवाई हुई है। नकली घी बनाने के मास्टर माइंड व फैक्ट्री संचालक अनिल अग्रवाल (चाकसू निवासी) की तलाश जारी है।
ऐसे बनाते थे नकली घी :
वनस्पति घी (डालडा) व रिफाइंड ऑयल को भट्‌टी पर गर्म करते एक प्लास्टिक की बड़ी टंकी में मिक्स करते थे। घी जैसी खुशबू के लिए बटर फ्लेवर (एसेंस) की मिलावट करते और ठंडा कर नकली घी तैयार कर लते। इसके बाद सरस, जय श्री कृष्णा, महान, लोटस आदि ब्रांड के रैप व छोटे-बड़े कार्टूनों में पैक करते। नकली घी के टीन (पीपे) को श्री राधा रसगुल्ले नाम के कागज कार्टून में पैक करके सप्लाई करते थे। ताकि पुलिस व फूड इंस्पेकटर नहीं पकड़ सके।


पुलिस टीम में शामिल :
विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई, चौकी प्रभारी एएसआई महेंद्र सिंह, एएसआई रामनारायण, हैड कानिस्टेबल सीताराम, कानिस्टेबल कानाराम, दिलीपसिंह, अनंतकुमार, विकास कुमार व हरिसिंह।

(Visited 238 times, 1 visits today)