
पावर डेस्क।
जयपुर विद्युत वितरण निगम (जेवीवीएनएल) के जयपुर शहर वृत के झोटवाड़ा (करधनी) उपखंड में दो दिन पहले महिला जेईएन के साथ रात के समय हुई बदतमीजी व दुर्व्यहार मामले में जांच कमेटी बना दी है। यह कमेटी घटना के पीछे का सच ढूंढेगी। कमेटी में एक्सईएन (खंड-पांच), डिप्टी एसपी (विजिलेंस), कार्मिक अधिकारी (जेसीसी) व सहायक अभियंता (एफ-प्रथम-सीतापुरा) को जांच करनी है। मामले में सहायक अभियंता दीपक गुर्जर ने आरोपी अकाउंटेंट को नोटिस दे दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय सहायक अभियंता दीपक गुर्जर भी साथ थे। जब एईएन ने महिला जेईएन को बचाने की कोशिश की तो अकाउंटेट नरेश कुमार शर्मा ने उनके साथ ही दुर्व्यहार किया। सभी अधिकारी व कर्मचारी साथ में एक शादी समारोह में गए थे।
सहायक अभियंता दीपक गुर्जर कई मामलों में पहले भी चर्चित रह चुके है तथा उनकी कार्य प्रणाली को लेकर कई शिकायतें प्रबंधन तक पहुंच गई है, लेकिन वो जयपुर जिला वृत के स्टोर में रह चुके है। ऐसे में ठेकेदार व सप्लायरों के दबाव के कारण उन्हे नहीं हटाया जा सकता है।
यह है खबर के पीछे का सच व साजिश :
(खबर… थोड़ी देर में पूरी अपडेट होगी… बने रहे )
