
राजस्थान में 16089 केस व 121 मौत, चिकित्सा सेवाएं ध्वस्त, केंद्र से सहायता मांगने दिल्ली गए तीन वरिष्ठ मंत्री
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण अनकंट्रोल होता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 16089 नए केस आए तथा 121 मौते हुई है। प्रदेश में एक लाख 55 हजार 182 एक्टिव मरीज हो गए है। राजधानी जयपुर में कोरोना के 3289 नए मरीज आए है। यहां 21 मौत हुई है। जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट के कारण पुलिस व प्रशासन में तालमेल नहीं है और शहर के बाहरी इलाकों विश्वकर्मा, कालवाड़ रोड, सिरसी रोड, वाटिका रोड, गोनेर रोड सहित अन्य इलाकों में थड़ियां व दुकाने धड़ल्ले से खुली हुई है। गन्ने रस व पताशी के ठेलों पर भीड़ रहती है। प्रदेश में शादी-विवाह का सीजन होने से जिला प्रशासन व पुलिस सख्ती नहीं कर पा रही है। हालांकि सरकार ने हर शादी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने के लिए गुप्तरूप से सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। लेकिन मिलीभगत के खेल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

टेली कंसल्टेंसी सेवा से डॉक्टर की सलाह व इलाज :
सरकार ने सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचचने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा से डॉक्टर की सलाह व इलाज ले सकते है। बीमार लोगों को www.esanjeevaniopd.in पर लॉगिन कर घर बैठे सुविधा ले सकते है। आमजन की सुविधा के लिए ई मित्र के माध्यम से भी दिया जा रहा है। आमजन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ई मित्र के माध्यम से भी टेली कंसल्टेंसी सेवा के लिए आनलाइन पंजीयन कर उपचार व परामर्श ले सकते है।