
प्रदेश में 17155 नए केस और 155 मौत
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा के बावजूद कोरोना संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार 155 नए केस आए है तथा 155 मौतें हुई है। प्रदेश में अब एक लाख 76 हजार 485 एक्टिव मरीज हो गए है। ऐसे में सरकार ने एक मई शनिवा से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है। हालांकि पहले 11 शहरों के 35 स 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन करने की बात कही थी, लेकिन देर रात सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 5.44 लाख वैक्सीन देने की स्वीकृति मिलने के बाद सभी को वैक्सीन लगाने की घोषणा की। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या 3. 25 करोड़ है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक :
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही दिक्कत को देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन 31 मई तक कर दिया है। पहले 30 अप्रेल अंतिम तारीख थी।
प्रदेश में यह योजना एक मई से शुरु हो रही है। अब तक करीब 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके है। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके है उन्हें 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा और जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे रजिस्ट्रेशन की तारीख से फायदा मिल जाएगा।