
स्टेट डेस्क।
जल जीवन मिशन (JJM) के टेंडर, वर्कऑर्डर व क्वालिटी के मामले में अब PHED के ACS सुधांश पंत एक्शन के मोड में आ गए है। ACS सुधांश पंत ने मिशन की स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां, टेंडर व वर्कऑर्डर जारी करने में देरी व लापरवाही बरतने पर तीन अफसरों पर अनुशानात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। ACS सुधांश पंत ने श्रीगंगानगर सर्किल के SE वीके बलाना, करौली के SE रामनिवास मीना और चुरु के ACE अशोक गुप्ता को नोटिस देने के निर्देश दिए है। इन पर अनुशानात्मक कार्रवाई के लिए चार्जशीट दी जाएगी।
(Visited 29 times, 1 visits today)