
सिटी डेस्क।
वंचित वर्ग की महिलाओं के अधिकार के लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन दिया गया ।
आप की महिला शक्ति विंग की प्रदेश सचिव चंद्रमुखी रेपस्वाल और जयपुर जिलाध्यक्ष जवाहर शर्मा ने बताया कि आरक्षित वर्ग में जन्मी व अन्य प्रदेश से विवाह उपरांत राजस्थान में बसी एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की महिलाओं को, जिनका विवाह अपने ही वर्ग में हुआ है, उन्हें राजस्थान में आरक्षण का लाभ नही दिया जा रहा है। उन्हे राजस्थान में भी आरक्षण का फायदा मिलना चाहिए।
इस दौरान प्रदेश सचिव (महिला शक्ति) चंद्रमुखी रेपस्वाल, जिलाध्यक्ष जवाहर शर्मा, महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अंजना शर्मा, सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष मंजू जैन, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष भरत सारवान, उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, ज़िला सचिव कुमुद सिंघल, आई टी ज़िला प्रभारी राहुल सक्सेना, सतीश सिंह नरुका, सत्यभामा शास्त्री, स्वाति गोयल, मुकेश शर्मा, राजेश देवतवाल, राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।