
Leader Now. जयपुर
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं कांग्रेस को केवल 69 सीट पर जीत मिली है। बसपा को दो, आरएलपी को एक, आरएलडी को एक, भारत आदिवासी पार्टी को तीन सीट मिली है। निर्दलीय आठ सीट पर जीते है।
गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
सीएम अशोक गहलोत ने आज शाम राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। गहलोत ने नतीजे आने के बाद कांग्रेस वॉर रूम में बैठकर पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा और वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की

भाजपा में CM पर दिल्ली में होगा फैसला
बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सरकार बनाने को लेकर बैठकें कीं। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान को लेकर बैठक बुलाई है। नड्डा ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से फीडबैक लिया है। चुनावी नतीजों के बाद शाम को बीजेपी की हाईलेवल बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली बुलाया गया है।
बीजेपी अब औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। केंद्रीय नेतृत्व से इशारा मिलने के बाद वरिष्ठ नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी में लगातार मंत्रणाओं का दौर चल रहा है।