About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

BJP ने 58 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, हवामहल से हिंदूवादी चेहरा बालमुकुंदाचार्य उतारा

Leader Today.Jaipur
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए ‌BJP ने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। BJP अब तक 182 नामों की घोषणा कर चुकी है. बीते दिनों हिंदू-मुस्लिम विवाद का केंद्र बनी जयपुर की हवामहल सीट से हाथोज धाम के महामंडलेशवर बालमुकुंद आचार्य को BJP ने उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने हिंदुत्व कार्ड खेला है। वही कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सादुलपुर से सुमित्रा पुनिया, कांमा से नोक्षम चौधरी,बारा-अटरू से सारिका चौधरी, लाडपुरा से कल्पना देवी, केशवरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में 7 महिलाओ को उम्मीदवार बनाया है।
वही सीकर से पूर्व विधायक रतन जलधारी, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, खंडेला से सुभाष मील, विराटनगर से कुलदीप धनकड़, किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह यादव, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, रामगढ से जय आहूजा, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, कठूमर से रमेश खिंची, नदबई से जगत सिंह, बयाना से बच्चू सिंह बंशीवाल, बसेड़ी से सुखराम कोली, करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, महुवा से राजेंद्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, दौसा से शंकर लाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर, निवाई से रामसहाय वर्मा बनाया है |
टोंक से सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता, लाडनू से करणी सिंह, डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा, खींवसर रेवत राम, डेगाना से अजय सिंह किलक, मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी, फलौदी पब्बाराम विश्नोई, लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर, ओसिया से भैराराम चौधरी उम्मीदवार बनाया है |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर से अतुल भंसाली, लूणी जोगाराम पटेल, जैसलमेर से छोटू सिंह, भाटी, गुढ़ा मालानी से के. के. विश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल, वल्ल्भनगर से उदय लाल डांगी, बांसवाड़ा धन सिंह रावत, कपासन अर्जुन लाल जीनगर, बैगू से डॉ. सुरेश धाकड़, भीम से हरि सिंह चौहान, शाहपुरा से लालाराम बैरवा, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को हिण्डोली, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, अंता से कंवर लाल मीणा, किशनगंज से से ललित मीणा उम्मीदवार बनाया है।

(Visited 112 times, 1 visits today)