About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

बसपा ने घोषित की 43 प्रत्याशियों की सूची, पार्टी सभी सीटों पर लडेगी चुनाव

Leader Today.News
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को 43 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की ओर से जारी सूची में जैतारण से सरोज मेघवाल, सूरसागर से राजेंद्र सिंह, जोधपुर से सुनीता, श्रीगंगानगर से परमानंद, शेरगढ़ से जूझाराम, भीलवाड़ा से कल्याण रेनू चनान, शिव से जयराम, पचपदरा से मुख्तयार अली, बायतु से छगनाराम, पाली से संदेश पंवार, मांडल से रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ से बकतावर, शाहपुरा से रमेश मेघवाल, सहाड़ा से कालू खां, आसींद से इंद्रा देवी चौधरी, जालौर से ओमप्रकाश चौहान, सांचौर से शमशेर अली सैय्यद, भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी, आहोर से मसराराम, रानीवाड़ा से लाखा राम चौधरी, हनुमानगढ़ से कैलाश, बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान, लूणी से राजूराम, ओसियां से श्याम नवीन, भोपालगढ़ से रणजीत चौहान, सरदारपुरा से दलपत चौहान, पुष्कर से शाहबुद्दीन, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद से मुकेश कुमार, लोहावट से भंवर लाल भील, फलौदी से हरी राम फुलवारिया, अजमेर उत्तर से सुशीला, किशनगढ़ से रामनिवास, ब्यावर से शिवानी, सुमेरपुर से जीवाराम राणा, जैसलमेर से प्रहलाद राम, छबड़ा से छीतरलाल, किशनगंज से रामदयाल मीणा, बारा अटरू से सुरेश कुमार, निवाई से बाबूलाल सिंघारिया, बसेड़ी से दौलत सिंह व श्रीडूंगरगढ़ से राजेंद्र सिंह बापेऊ को प्रत्याशी बनाया है।

(Visited 76 times, 1 visits today)