

Leader Today.
आरएलपीने दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस से RLP में आए विक्रम सिंह गुर्जर को देवली-उनियारा से उतारा है। गुर्जर को सचिन पायलट की टीम का माना जाता है। लेकिन इन्हे कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने यहां से हरिश मीना को उतारा है। वहीं भाजपा विजय बैंसला को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं कोटपूतली से पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना का टिकट काट दिया है। जबकि 2018 के चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी कसाना को 28 हजार 221 वोट मिले थे तथा तीसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन इस बार भाजपा ने हंसराज पटेल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है तथा कसाना पर गुर्जर समाज की एक बैठक में शामिल होने का आरोप लगा था। आरएलपी ने निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा, देवली-उनियारा से डाॅ. विक्रम सिंह गुर्जर, पुष्कर से अशोक सिंह रावत, मसूदा से सचिन जैन सांखला, डीग-कुम्हेर से मनुदेव सिनसिनी, जमवारामगढ़ से रमेश सोलंकी, नीमकाथाना से राजेश कुमार मीणा भाईडा, दूदू से हनुमान प्रसाद बैरवा, कोटपूतली से सतीश कुमार माण्डेया, दांतारामगढ़ से महावीर बिजारणियां व लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया को प्रत्याशी बनाया है।