
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में रविवाार को 1317 से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव केस मिले है। अकेले जयपुर में ही 164 मरीज मिले है। अब तक एक ही दिन में यह सबसे ज्यादा केस का रिकाॅर्ड है। इससे भीड़भाड़ में लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। तीन जिलों में सौ से ज्यादा मरीजे मिले है। अलवर में 110, जोधपुर 135 व जयपुर में 164 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। प्रदेश में अब तक 61 हजार 296 मरीज मिल चुके है। इसमें से एक्टिव केस 13 हजार 816 है। प्रदेश में रविवार को हुई 15 मौते के साथ ही कोरोना से मरने वाली की संख्या 876 हो गई है। जयपुर अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना केस 7375 है।
जयपुर यहां मिले कोरोना केस
गोविंदगढ़ 18, सैंट्रल जेल में 18, झोटवाड़ा में 17, जवाहर नगर में 15, अजमेर रोड व टोंक फाटक पर 8, सोडाला में 7, सी स्कीम में 6, एमआई रोड पर 5,बापू नगर, विद्याधर नगर व वैशाली नगर में 4, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, मुरलीपुरा में 3-3, मानक चौक, गंगापोल, जौहरी बाजार, अामेर व राजापार्क में 2, हरमाड़ा, शाहपुरा, एमडी रोड, चांदपोल, जामडोली, जमवारामगढ़, विराटनगर, टोंक फाटक, ज्योतिनगर, एसएमएस, सिंधी कैंप में एक-एक पाॅजिटिव केस आए है।

