मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में सरकार और चिकित्सा विभाग की कोशिशों और दावों के बावजूद कोरोनावायरस का खतरा बरकरार है। परदेस में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 2123 नए पॉजिटिव के आए हैं। सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 365 मरीज मिले हैं। जोधपुर में 349, बीकानेर में 300, अलवर में 204, भीलवाड़ा में 98, कोटा में 94, उदयपुर में 75 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

आंकड़ों में संयोग या गफलत :
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 2000 के आसपास ही अटके हुए है। वहीं मौतों की संख्या भी 15 -16 के आंकड़े पर ही है। प्रदेश में एक्टिव मरीज भी पिछले 2 सप्ताह से 21 हजार बने हुए हैं। आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद मालूम चलता है कि अजीब संयोग बना हुआ है। कुछ लोग आंकड़ों में गफलत का भी आरोप लगा रहे हैं।
