
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश की गुलाबी नगर जयपुर अब बुरी तरह से कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया है। राजधानी में बुधवार को 352 पॉजिटिव केस आए है। वहीं झोटवाड़ा, वैशालीनगर, विद्याधरनगर व मुरलीपुरा कोरोना के हॉट स्पॉट बन गए है। यहां पर कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। राजस्थान में बुधवार को 1511 नए मरीज आए है। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की जान गई है।
शहर में सबसे ज्यादा झोटवाडा में कोरोना के 62 पॉजिटिव केस आए है। वहीं वैशालीनगर में 37, मुरलीपुरा में 33, विद्याधरनगर में 24, सोडाला में 21, शाहपुरा में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शहर के हर इलाके में दो से 10 तक पॉजिटिव केस मिलने से कम्युनिटी संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। वहीं कई लोग इस कोरोना का पीक मान रहे है तथा सितंबर के अंत तक हार्ड इम्युनिटी विकसित होने की संभावना जताई जा रही है।

