
लाइफ डेस्क।
कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं लेकिन ऐसे में लोगों के चेहरे पहचानना मुश्किल हो गया है। इसी बीच केरल में एक दुकान ने 3डी प्रिंटेड मास्क बनाने की शुरुआत की है। यहां मास्क पर चेहरे का प्रिंट छापा जाता है जिससे चेहरा पहचानने में भी आसानी होती है और कोरोना से बचाव भी। देखिए कैसे मास्क पर छपता है चेहरा।
खबर का वीडियो देखे : https://youtu.be/jRYBU0qGIRc
मास्क लगाने में अब तक मैचिंग के बारे में मजाक बनते थे कि महिलाओ का एक खर्च और बढ़ गया लेकिन केरल के कोट्टायम में एक स्टूडियो ने इस से भी एक कदम आगे जा कर चेहरे से मिलता जुलता ही मास्क बना डाला और पुरुषों को भी राहत दे डाली !
यह मास्क बनाने में इन्हें सिर्फ 15 मिनिट लगते है और इसकी कीमत भी बहुत वाजिब रखी है ,मात्र 60 रुपये ! बीना स्टूडियो के मालिक का कहना है कि हमने सोचा मास्क लगाने के बाद अक्सर सामने वाला पहचान नही पाता तो क्यो न ऐसा मास्क बनाया जाए जिसे लगाने के बाद भी आदमी को पहचानने में मुश्किल न हो !
बस फिर क्या था , थोड़ा दिमाग लगाया और थोड़ा जुगाड़ जमाया और सामने आया यह नतीजा !
इस से और कुछ हो न हो लेकिन शोना -बाबू एक दूजे को दूर से ही पहचान लेंगे ! अच्छी जुगाड़ है लोग हाथो हाथ लेंगे !
