
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना अब कम्युनिटी संक्रमण की तरफ खतरनाक तरीके से बढ़ गया है। सरकारी सिस्टम की कोताही व लापरवाही के कारण बाजारों, कोर्ट, दफ्तरों व बसों में लोगों की भीड़भाड़ है। इससे प्रदश में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के 2010 पॉजिटिव केस सामने आए है। जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 425 केस कोरोना के है। ऐेसे में अब राजधानी जयपुर में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है।
प्रदेश के इन जिलों में ज्यादा केस :
जयपुर में 425, जोधपुर में 297, जालौर में 120, भीलवाड़ा में 106, पाली में 98, अजमेर में 95 व उदयपुर में कोरोना के 85 पॉजिटिव केस मिले है। संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा जयपुर व जोधपुर में है। दोनों ही जिलों में कोरोना संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है। इसके पीछे राजनीतिक हस्तक्षेप बताया जा रहा है।
जयपुर के इन इलाकों में कोरोना का ज्यादा खतरा:
प्रदेश की राजधानी जयपुर फिलहाल कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ है। जयपुर में शुक्रवार को कोरोना सैंपल की जांच में एक ही दिन रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा 425 पॉजिटिव केस आए है। जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलें मानसरोवर में 48, जगतपुरा में 40, दुर्गापुरा में 39, सांगानेर में 37, मालवीयनगर में 36, फुलेरा में 30, फागी में 33, गोपालपुरा में 24, दूदू में 28, कोटपूतली में 23 केस आए है। शहर के ज्यादातर इलाकों में 2 से 10 मरीज सामने आए है। जयपुर में अब तक 19 हजार 426 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है तथा 316 मरीजों की मौत हो चुकी है। जयपुर में 7 हजार 20 एक्टिव मरीज है। जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा है।
