About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

किशनबाग़ बस्ती की समस्याओं के लिए आप का हस्ताक्षर अभियान

पॉलिटिकल डेस्क। जयपुर के शास्त्री नगर स्थित किशनबाग़ बस्ती की समस्याओं के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बस्ती प्रभारी मोहम्मद आफताब ने बताया कि क्षेत्र की लगभग 5000 की आबादी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है । क्षेत्र में सरकार द्वारा बिजली, पानी के कनेक्शन नही दिए गए है। क्षेत्र में सड़क नही है। बस्ती तक पहुंचने के लंबे रास्ते मे कहीं भी रोड लाइट्स नही है, जिससे असामाजिक तत्वों का खतरा हमेशा बना रहता है। क्षेत्र में कही भी शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा नहीं है। 2010 में बस्तीवासियों को शिफ्ट करने के लिए फ्लैट्स का निर्माण हुआ था परंतु आज तक उन्हें शिफ्ट नही किया गया । इस कारण फ्लैट्स खंडर होते जा रहे है । बरसात के दिनों में पहाड़ो से पानी के साथ आने वाली मिट्टी को रोकने के लिए श्रतिग्रस्त दीवारों को मरम्मत व मजबूत करने की जरूरत है । पिछले दिनों ही क्षेत्र में एक बालक की बरसात की मिट्टी में दब कर मृत्यु हो गयी थी । आप पार्टी द्वारा इन समस्याओं पर स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा ।
वही आप नेता कुमार भरत ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित लंकापुरी बस्ती में क्षेत्रवासियों के बिल अधिक आने पर पार्टी द्वारा इस समस्या पर मीटिंग की व क्षेत्र के पावर हाउस में ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान आप ऑक्सिजन जांच अभियान के तहत क्षेत्रवासियों की ऑक्सीमेटर से जांच भी की गई ।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, एस सी एस सी विंग अध्यक्ष कुमार भरत, सिविल लाइन्स अध्यक्ष बाबू खान, मो मेहताब, गुड्डू, मुन्ना, अरमान, अजैडी आदि मौजूद थे ।

(Visited 57 times, 1 visits today)