About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

आम आदमी पार्टी 200 सीटों पर लगेगी चुनाव, 4 सूचियों में घोषित किए 86 प्रत्याशी

Leader Today.
आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लडेगी। आप ने अब तक 5 सूचियों में 86 प्रत्याशी घोषित किया है। आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने यह सूचियां जारी की है। पार्टी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया के कार्यभार संभालने के बाद दूसरी पार्टियों से आने वालों की संख्या बढ़ी है।
पहली सूची: 23 प्रत्याशी :
गंगानगर से डॉ. हरीश रहेजा, रायसिंहनगर से धन्नाराम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीमका थाना से महेंद्र मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, आमेर से पीएस तोमर, विद्याधर नगर से संजय बियानी, बगरू से रितु सावरिया, मुंडावर से अनिता चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीना, वैर से चरण दास जाटव, बयाना से मुकेश टाइगर, निवाई से महेश कुमार महेशी, देवली-उनियारा से डा. राजेंद्र सिंह मीना,गोगुंदा से हेमाराम मील, उदयपुर से मनोज लबाना, डूंगरपुर से देवेंद्र कटारा, आसपुर से मुकेशकुमार, चौरासी से शंकरलाल अबालिया और कुशलगढ़ से विजय सिंह मैदा
दूसरी सूची: 21 प्रत्याशी
बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा, रतनगढ़ से संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खिंचर, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, चौमू से हेमंत कुमार कुमावत, सिविल लाइन से अर्चित गुप्ता, बस्सी से रामेश्वर प्रसाद जंड, बेहरोर से हरदान सिंह गुर्जर, राजगढ़ से विश्वेंद्र सिंह, नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी, करौली हिना फिरोज बैग, सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेणी, खांडार से मनफूल बैरवा, मारवाड़ा जक्शन से नरपत सिंह, बाली से लाल सिंह, जोधपुर से रोहित जोशी, संचौर से राम लाल विश्नोई, शाहपुरा पूरण मल खटीक, पिपलदा से दिलीप कुमार मीणा, छबड़ा से आरपी मीना (रि. आईआरएस) व खानपुर से दिपेश सोनी।
तीसरी सूची : 16 प्रत्याशी :
सादुलशहर से गुरविंदर कोर बरार, करणपुर से सुखविंदर सिंह, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा से विरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर से उमर दराज, अलवर ग्रामीण से महावीर प्रसाद राजौरिया, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीना, कठूमर से सुनील बैरवा, टोडाभीम से आशाराम मीना, पुष्कर से अक्षयराज, डीडवाना से रामनिवास रायल, डेगाना से गणेश मीना, नावां से गजेंद्र सिंह कुकनवाली, आसींद से राना खान, बूंदी से किशनलाल मीना और अंता से ओम गोचर।
चौथी सूची : 26 प्रत्याशी :
संगरिया से संदीप सारण, हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक, चूरू से संजय खान, झुंझुनूं से रशीद खान, दांतारामगढ़ से बुधराम जाट, सांगानेर से अमित दाधीच, किशनगढ़ बास से चरण सिंह यादव, बाड़ी से अमर सिंह कुशवाह, सपोटरा से प्रेम सिंह मीणा, गंगापुर से घनश्याम बैरवा, अजमेर नॉर्थ से रमेश कुमार तेहलानी, अजमेर साउथ से रवि बालोटिया, सोजत से ओमप्रकाश गहलोत, बाड़मेर से भगवान सिंह, खैरवाड़ा से गौतम लाल परमार, उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल पारगी, धरियावद से कालूराम मीणा, सागवाड़ा से शिवलाल मैडा, घाटोल से नारायण लाल निनामा, गढ़ी से पारस पारगी, बेगूं से रमेश राघव गुर्जर, निम्बाहेड़ा से सकीर खान, भीम से मनोहर सिंह रावत, राजसमंद से घनश्याम मोरादिया, भीलवाड़ा से अशोक मुंडाना व डग से अनिल कुमार पंकज

(Visited 6 times, 1 visits today)