
जयपुर।
जल जीवन मिशन (जेजेएम) की पेयजल स्कीम में गड़बड़ी व मॉनिटरिंग में लापरवाही के आरोपों के बाद शाहपुरा के सहायक अभियंता रामावतार सिंगोदिया को एपीओ कर दिया। इसके साथ ही पेयजल सप्लाई मैं लापरवाही बरतने पर विराटनगर के सहायक अभियंता विनोद कुमार सैनी को भी आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
शाहपुरा के सहायक अभियंता रामावतार सिंगोदिया पर पानी की टंकियां बनाने, ड्रॉइंग व डिजायन व पाइपलाइन डालने में लापरवाही की शिकायत थी। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने सिंगोदिया के खिलाफ जलदाय मंत्री महेश जोशी व एसीएस सुबोध अग्रवाल को शिकायतें की थी। शाहपुरा में पेयजल सप्लाई और टैंकरों में गड़बड़ी को लेकर भी शिकायतें मिल रही थी। एईएन सिंगोदिया तो चीफ इंजीनियर (प्रशासन) के कार्यालय में लगाया है। जलदाय विभाग के उप सचिव गोपाल सिंह ने एपीओ आदेश जारी किया है।


