
स्टेट डेस्क।
सरकार ने अधिकारियों व कर्मचारियों के त
बादलों से बैन हटा दिया है। अबे 31 अक्टूबर तक सरकारी विभागों में ट्रांसफर हो सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही लिए जाएंगे। ट्रांसफर की आवेदन संबंधित विभाग की वेबसाइट या पोर्टल पर अपलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए विभाग अपना सिस्टम डेवलप करेंगे। हालांकि तबादलों में निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पालना होगी। प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों में सरपंचों व वार्ड पंचों के चुनाव होने हैं। वहां पर आचार संहिता के कारण ट्रांसफर प्रभावित रहेंगे।
बता दें पिछले साल 30 सितम्बर 2019 को तबादलों पर रोक लगाई गई थी। राजस्थान प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने तबादलों से बैन हटाने का आदेश जारी किया है।
