
पावर डेस्क।
जयपुर डिस्कॉम में स्वाधीनता दिवस पर मीटर विंग के अधीक्षण अभियंता एलके विजयवर्गीय, जेसीसी के एसई एसके राजपूत, जेपीडीसी के एसई हरिओम शर्मा और सिटी डिविजन 7 के एक्सईएन डीके पुंडीर सहित 72 अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर काम का अवार्ड दिया गया। कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के नियम की वजह से शनिवार को इन्हें सम्मानित नहीं किया जा सका। केवल अवार्ड के लिए इनका नाम घोषित किया गया।
बेहतर काम के अवार्ड लेने वालों की सूची में कई विवादित नाम भी है। जिन पर पहले कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं। लेकिन इस साल प्रबंधन की नजर में इंजीनियरों व अधिकारियों ने डिस्कॉम के लिए अच्छा काम किया है। हालांकि अवार्ड की सूची में इन अधिकारियों को किस बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है यह खुलासा नहीं किया गया।
डिस्कॉम प्रबंधन की ओर से अधीक्षण अभियंताओं, एक्सईएन, एईएन, जेईएन, लेखाधिकारी, लेखाकार, टेक्निकल हेल्पर बिजली चोरी निरोधक थाने के इंचार्ज, हेड कांस्टेबल को भी शामिल किया है।
बेहतर काम का अवॉर्ड लेने वाले ये भी
वाटिका के एक्सईएन करणसिंह मीणा, जेसीसी विजिलेंस विंग के एक्सईएन विमल माचीवाल, बूंदी के एक्सईएन राजेंद्र बढेरा, कोटा विजिलेंस विंग के एक्सईएन गोविंद सिंह चौधरी भी अवॉर्ड लेने वालों में शामिल हैं। जयपुर शहर में काम करने वाली की एईएन कृष्ण अग्रवाल और जेईएन नम्रता शर्मा को भी अवार्ड दिया है।
डिस्कॉम प्रबंधन की ओर से अधीक्षण अभियंताओं, एक्सईएन, एईएन, जेईएन, लेखाधिकारी, लेखाकार, टेक्निकल हेल्पर बिजली चोरी निरोधक थाने के इंचार्ज, हेड कांस्टेबल को भी शामिल किया है।

पिछली प्रबंधन ने नहीं दी थी की अच्छी पोस्टिंग
बताया जा रहा है कि अवार्ड लेने वालों में से मीटर विंग के अधीक्षण अभियंता एलके विजयवर्गीय, जेसीसी के एसई एसके राजपूत, जेपीडीसी के एसई हरिओम और सिटी डिविजन 7 के एक्सईएन डीके पुंडीर सहित अन्य इंजीनियरों को पूर्व प्रबंधन ने अच्छी पोस्टिंग नहीं दी थी। ऐसे में यह अच्छा काम करके अवार्ड नहीं ले पाए थे।