
स्टेट डेस्क. जयपुर
जयपुर डिस्कॉम प्रदेश के 12 जिलों में कृषि बिजली कनेक्शनों के ज्यादा लोड को नियमित करने के लिए 21 अक्टूबर को स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के शिविर लगाएगा। यह शिविर हर एईएन (सबडिविजन) दफ्तर में लगाया जाएगा। इस शिविर में आकर किसान अपने खेत में लगे ट्यूबवेल और कुएं की मोटर के ज्यादा लोड को बढवा सकता है। स्वैच्छिक घोषणा करने से किसान पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी। शिविर के बाद चैकिंग में ज्यादा लोड पाए जाने पर विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट भरकर पेनल्टी लगाई जाएगी। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियंताओं के इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। (जारी है…)

जयपुर डिस्कॉमम के एमडी एके गुप्ता ने बताया कि शिविर में लोड बढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले किसान से कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी। केवल आवेदित बढ़े हुए लोड को धरोहर राशि 30 रुपए प्रति एचपी प्रति माह की दर से दो महीने के लिए बिलों में डेबिट कर लोड वृद्धि को नियमित कर दिया जाएगा। लोड बढ़ाने पर ट्रांसफार्मर लगाने व नई 11 केवी लाइन डालने के साथ ही ग्रिड सबस्टेशन का खर्चा भी डिस्कॉम ही वहन करेगा। यह योजना 31 अगस्त 2020 तक जारी कृषि कनेक्शनों पर लागू होगी। इस योजना के तहत दो वर्ष तक कटे हुए कृषि कनेक्शन को लोड वृद्धि कर जुडवाया भी जा सकता है। फीडर इंचार्ज इस योजना व शिविर के बार में गांवों के किसानों को प्रेरित करेंगे। एक्सईएन भी शिविर में जाकर लोगों की सुविधा की मॉनिटरिंग करेंगे।
