
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में राजधानी जयपुर कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण की तरफ बढ़ रहा है। जयपुर में मंगलवार को एक ही दिन में 308 नए मरीज पॉजिटिव आए है। जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार 99 पहुंच गई है। इसमें से 277 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल कोरोना के 3920 एक्टिव केस है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर में ऊर्जा प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा को मॉनिटरिंग के लिए लगा रखा है। वहां कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा को हालात कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दे रखी है। लेकिन दिनों-दिन हालात बिगड़ते जा रहे है। जयपुर में सैंपल की जांच का आंकड़ा जोधपुर से 50 हजार कम है, इसके बावजूद यहां मौते व संक्रमित केस ज्यादा है।

राजस्थान में कोरोना के 1470 पॉजिटिव केस व 13 मौत:
प्रदेश में मंगलवार को सैंपलों की जांच में कोरोना के 1470 पॉजिटिव केस आए है। वहीं कोरोना से 13 मौते हुए है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 1069 तक पहुंच गया है। अब तक 83 हजार 163 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में केवल 13 हजार 970 एक्टिव केस बताए जा रहे है।

