
स्टेट डेस्क :
जयपुर डिस्कॉम में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की सिफारिशों के बाद चीफ इंजीनियर व अधीक्षण अभियंता पदों पर प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन के बाद डीसी अग्रवाल को जयपुर जोन का चीफ इंजीनियर लगाया है। वहीं रामावतार शर्मा को प्रमोशन के बाद भी मेटेरियल मैनेजमेंट विंग के चीफ इंजीनियर पद का काम देखने को कहा गया है। रामावतार शर्मा पहले टेक्निकल डायरेक्टर की कतार में थे, लेकिन प्रमोशन विवाद के कारण उन्हे मौका नहीं मिला। कॉमर्शियल व टीसीओएस नियमों के जानकार एक्सईएन पीके गुप्ता को अब कॉमर्शियल विंग के अधीक्षण अभियंता का चार्ज दिया है। वहीं लॉबिंग में माहिर एके सिंघल को वर्किंग अरेंजमेंट में दौसा सर्किल में लगाकर प्राइम पोस्टिंग दी गई है। सिंघल फिलहाल जेपीडीसी के डीडी-प्रथम में एक्सईएन लगे है।
इन्हे भी मिला प्रमोशन व पोस्टिंग :
डीके शर्मा : एडिशनल सीई, पीपीएम
एसपी गुप्ता : एडिशनल सीई, हैडक्वार्टर
आरके मीना : एडिशनल सीई, भरतपुर जोन
आरके जीनवाल : एडिशनल सीई क्वालिटी कंट्रोल
आर के शर्मा : अधीक्षण अभियंता, एमएम विंग -प्रथम
संजय अग्रवाल : अधीक्षण अभियंता, भरतपुर सर्किल
पीके अग्रवाल : अधीक्षण अभियंता, सवाई माधोपुर सर्किल
बीएल गुप्ता : अधीक्षण अभियंता, एसएमयू विंग
वीके अग्रवाल : अधीक्षण अभियंता, कोटा सर्किल