
स्टेट डेस्क।
प्रदेश में बिजली छीजत व चोरी 20 फीसदी से ज्यादा है। बिजली कंपनियों के बढ़ते घाटे को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छीजत का आंकड़ा 15 फीसदी तक लाने के सख्त निर्देश दिए है। वहीं इंंजीनियर की कार्यप्रणाली नहीं सुधर रही है। बिजली चोरी पकड़ने में इंजीनियरों की लापरवाही पर डिस्कॉम चेयरमैन अजिताभ शर्मा व जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने नाराजगी जताई दी है। इससे 6 इंजीनियरों पर गाज गिरा दी है डिस्काॅम चैयरमेन के निर्देश के बाद 3 एक्सईएन व एक एईएन को एपीओ किया है। वहीं दो एईएन को सस्पेंड किया है। समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को जयपुर डिस्काॅम के एक्सईएन (धौलपुर) बीएस गुप्ता और एक्सईएन (झालावाड़) दिनेश कुमार को एपीओ किया है। डिस्काॅम चैयरमेन अजिताभ शर्मा व जयपुर डिस्काॅम के एमडी एके गुप्ता ने शुक्रवार को विजिलेंस चैकिंग अभियान, बिजली सप्लाई की गुणवत्ता, रेवन्यू वसूली सहित अन्य कामकाज व स्कीम-प्रोजेक्ट प्रोग्रेस की समीक्षा की। मीटिंग में विजिलेंस चैकिंग, बकाया राशि वसूलने, डीटी मीटरिंग व कंज्यूमर मीटरिंग की स्थिति, सिस्टम जनरेटेड लाॅस की गणना का कार्य व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के साथ ही डीडीयूजीजेवाई व आइपीडीएस योजनाओं के क्लोजर की स्थिति की समीक्षा की।
इनकी लग चुकी है बलि :
डिस्कॉम चेयरमेन अजिताभ शर्मा ने बुधवार को अजमेर डिस्कॉम की समीक्षा के दौरान कमजोर प्रदर्शन की वजह से एक्सईएन (नोखा) भूरा राम फरोदा और एईएन (हटुण्डी) रामसुख डूडी को एपीओ कर दिया था। वहीं अजमेर डिस्कॉम की गुरुवार को समीक्षा के दौरान कमजोर प्रदर्शन की वजह से सहायक अभियन्ता (कुचामनसिटी) सुनील कुमार व सहायक अभियन्ता (विजीलेन्स बागीडोरा) किरोड़ी लाल को निलम्बित कर दिया।
राजनैतिक दबाद के बाद बैकफुट पर प्रबंधन:

जयपुर डिस्कॉम के जेपीडीसी सर्किल के बडपीपली सबडिविजन के एईएन मोहनलाल शर्मा के बस्सी के फाल्यावास स्थित पुश्तैनी मकान में बिजली चोरी हो रही थी। एईएन शर्मा को एक मंत्री का राजनैतिक संरक्षण है तथा उनके पास कालवाड़ सबडिविजन का चार्ज भी है। परिवारजनों के बिजली चोरी करने का मामला जेईएन राजेश मीना ने पकड़ा था। लेकिन एक सप्ताह बाद भी एईएन मोहनलाल शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि पहले अजमेर डिस्कॉम व जोधपुर डिस्कॉम में ऐसे ही प्रकरणों में एईएन सस्पेंड हो चुके है। बताया जा रहा है कि एईएन को बचाने के लिए राजनैतिक दबाव के बाद प्रबंधन व चेयरमैन बैकफुट पर है।
