
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में लॉकडाउन से छूट और पिछले दिनों हुई हजारों शादियों में सोशियल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने से कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। प्रदेश में मंगलवार को 716 नई कोरोना मरीज सामने आए हैं, वही कॉर्नर से 11 लोगों की मौत हो गई। यह अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 472 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 21 हजार 404 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
इन जिलों में फूटा कोरोना :
मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट की सैंपल जांच में मंगलवार को बीकानेर में 112, जोधपुर में 186, जयपुर में 71, बाड़मेर में 45, अलवर में 39 व नागौर में 45 मरीज सामने आए हैं। जयपुर में अब तक 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राजधानी में 3 हजार 644 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। हालांकि वर्तमान में 531 एक्टिव केस ही है।
सुपर स्प्रेंडर्स और शादियों ने बढ़ाई टेंशन :
शहर में 29 व 30 जून और 1 जुलाई को हजारों शादी-विवाह हुये है। इसमे लाखों लोग एक जगह एकत्रित हुये। इससे कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ा है। फल-सब्जी बेचने वालो, किराना दुकानदार जैसे सुपर स्प्रेंडर्स के कोरोना संक्रमित होने के आंकड़े बढ़ रहे हैं। रेपिड सैंपलिंग से कम्युनिटी संक्रमण के खतरा से बचा जा सकता है।
इनकी हो रेपिड सैंपलिंग:
- शादी वाले दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन।
- हलवाई और केटरिंग वाले।
– फल-सब्जी मंडी के व्यापारी व दुकानदार
– किराना व मेडिकल स्टोर के दुकान वाले
– अस्पतालों के डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ
– जलदाय व बिजली कर्मचारी
-कच्ची बस्तियों से रोजाना बाहर जाने वाले लोग
– सफाई कर्मचारी