सिटी डेस्क।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन में जनता की सेवा के लिए व्यापारियों व नेताओं के साथ ही कर्मचारी भी आगे आ रहे है। ताकि हर भूखे लोगों को भोजन मिले और परिवारों को संबल मिल सके।
राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के जयपुर के अध्यक्ष बद्री नारायण वर्मा एवम् इनके साथियों की देख रेख में कोरोना काल में प्रभावित निर्धन एवम् जरूरतमंद लोगों को 30 मार्च से रोजाना सुबह 700 लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है । इसके अलावा रोजाना शाम को कलेक्टर से संपर्क कर वहां से 600-700 पैकिट खिचड़ी के मंगवाकर वितरित किए जा रहे हैं।
सेवानिवृत्त कर्मचारी बद्रीनारायण वर्मा की पहल के बाद इस काम में महेशनगर व आसपास की कॉलोनियों के लोग हाथ बंटा रहे है। लोग जन-मन-धन से सहयोग कर रहे है। कुछ लोग सूखी सामग्री भी दे रहे है। वर्मा का संदेश है कि लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में एक एक लोग जुड़कर यह भोजन वितरण किया जा रहा है।