किसानों को उपज का दाम मिला और जनता को भोजन
पॉलिटिकल डेस्क।
राजस्थान में ‘लॉकडाउन’ के कारण मंडियों में किसानों की सब्जियों के खरीददार नहीं है। गांव से मंडी तक लाने का खर्चा भी नहीं मिल रहा है। वहीं लोग के घरों से बाहर नहीं निकलने से सब्जियां नहीं खरीद पा रहे है।
जनता की दिक्कत को देखते हुए जयपुर में कांग्रेस युवा नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सराहनीय पहल की है। युवा नेता पुष्पेंद्र ने मुहाना मंडी से एक लाख किलो यानि एक हजार क्विंटल सब्जी खरीदी। ताकि किसानों को उनकी सब्जियों के पूरे दाम मिल सके। इसके बाद कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से ट्रेक्टर-ट्रॉली, पिकअप, कार, टेम्पों में भरकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सांगानेर व मानसरोवर, गोपालपुर बाइपास व आसपास के इलाके में घर घर जाकर हरी मिर्च, टमाटर, लौकी सहित अन्य सब्जियों को निशुल्क जनता को बांट रहे है।
कांग्रेस युवा नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि एक लाख किलो से ज्यादा हरी सब्जियां मुहाना मंडी व किसानों के खेतों से खरीदी। किसानों व कार्यकर्त्ताओं के 150 से ज्यादा ट्रेक्टर-ट्रॉली, पिकअप सहित अन्य वाहनों से प्रत्येक वार्ड के घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। घर घर सब्जी बांटने के लिए हर कार्यकर्ता व वॉलंटियर साथियों में गजब का उत्साह है। इससे पहले भी 30 हजार किलो सब्जियों का जनता में वितरण किया गया था।
एक महीने से बांट रहे है राशन व खाना:
उन्होने बताया कि लॉकडाउन के बाद 13 हजार के करीब राशन सामग्री के किट सांगानेर की जनता को बांटे है। वहीं 40 से ज्यादा जगहों पर जनता रसोई के माध्यम से प्रतिदिन हजारों खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रह चुके है युवा नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज :
युवा नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके है। इससे पहले वे 2002 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके है तथा 1999 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के ही महासचिव और 1998 में महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष भी रहे है। करीब 22 साल से वे राजनीति व सामाजिक स्तर पर सक्रिय है। भारद्वाज फिलहाल कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ से प्रदेश संयोजक है और युवाओं के चहेते है।