About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

जयपुर में कोरोना का शतक, प्रदेश में एक ही दिन में 369 नए मरीज व 9 मौत

मेडिकल डेस्क।
लॉकडाउन में छूट के बाद सामान्य हुए जनजीवन से कोरोना संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। जयपुर में एक ही दिन में 100 पॉजिटिव केस मिले है। वहीं राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 9 मौते होने के साथ ही मंगलवार को 369 नए केस मिले है। अब प्रदेश में कोरोना केस का आंकड़ा बढ़ कर 11 हजार 245 पहुंच गया है। हालांकि मेडिकल विभाग का दावा है कि एक्टिव केस 2662 ही है। लेकिन बाजार खोलने के बाद एक दूसरे के संपर्क में आ रहे है तथा मास्क का उपयोग केवल नाममात्र का ही हो रहा है।

जयपुर में यहां मिले कोरोना केस:
सुभाष चौक में 26, रामगंज व चांदपोल में 10-10, बनीपार्क में 5, झोटवाड़ा व गोविंदगढ़ में 4, शास्त्रीनगर में 3 केस मिले है। विद्याधरनगर व एसएमएस अस्पताल में 2-2, ईदगाह, जयसिंहपुरा खोर, विराटनगर, कोटपूतली, मानकचौक, ब्रह्मपुरी, शाहपुरा, छोटी चौपड़, रामगढ़ मोड़, आदर्शनगर, अजमेर रोड, गांधीनगर, आमेर, वैशालीनगर, जवाहरनगर, संगम टावर, टोंक रोड, बस्सी, चाकसू, सीतापुरा, झालाना व मानसरोवर में कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।

कोरोना के खतरा से ऊब गए है लोग :
लॉकडाउन के लंबा चलने के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकलने के कारण लोग अब कोरोना संकट के तनाव से उब गए है। शहर के बाजारों में मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह भीड़ रही। अब लोगों ने मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग भी कम कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से कोरोना के खतरा कम होने के दावों में एक्टिव मरीजों की संख्या बहुत ही कम बताने के कारण अब लोग बेपरवाह व लापरवाह हो गए है। विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों का यह बर्ताव खतरनाक हो सकता है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 73 हजार 443 हो गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 2258 नए मरीज सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है।

(Visited 187 times, 1 visits today)