मेडिकल डेस्क।

राजस्थान में नगर निगम चुनाव और दीपावली त्यौहार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। ऐसे में अब राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ने लगा है। जयपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 538 नए पॉजिटिव के आए हैं। प्रदेश में 2169 नए संक्रमित लोग सामने आए हैं।
जयपुर में यहां मिले हैं कोरोना मरीज:
आदर्श नगर 16, आमेर रोड 29, बनीपार्क 16, सी स्कीम 11, दुर्गापुरा 21, जगतपुरा 15, जवाहर नगर 18, झोटवाड़ा 37, मालवीय नगर 26, मानसरोवर 32, मुरलीपुरा 11, शास्त्री नगर 12, सिरसी 11, सोढ़ाला 31, टोंक फटक 21, टोंक रोड 13, वैशाली नगर 36, विद्याधर नगर 9 सहित शहर के अधिकांश इलाकों में कोरोनावायरस आए हैं।