
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 866 नए मरीज मिले है। यह अब तक सर्वाधिक है। अकेले जयपुर में 95 नए पॉजिटिव केस पाए गए है। वहीं तीन जिलों में सौ से ज्यादा मरीजे मिले है। जोधपुर 171, अलवर में 164 व पाली 138 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदेश में दुबारा लॉकडाउन लागू करने या लोगों की आवाजाही पर सख्ती करने की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश में अब तक 26 हजार 437 मरीज मिल चुके है। इसमें से एक्टिव केस 6 हजार 405 है। प्रदेश में 6 मौते के साथ ही कोरोना से मरने वाली की संख्या 530 हो गई है। जयपुर अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना केस 4097 है।

जयपुर यहां मिले कोरोना केस
सांगानेर में 16, शाहपुरा में 8, मानसरोवर में 5, बापूनगर, कोटपूतली, मालवीयनगर व विद्याधरनगर में 4, शास्त्रीनगर, गांधीनगर, घाटगेट, महेशनगर में 3, दुर्गापुरा, सीतापुरा, एमएमएस अस्पताल, सोड़ाला, झोटवाड़ा में दो-दो केस मिले है। वहीं ब्रह्मपुरी, ईदगाह, गोपालपुरा, जगतपुरा, जमवारामगढ़, जवाहरनगर, टोंक रोड, सेठी कॉलोनी, रामगंज, पुरानी बस्ती, वैशालीनगर, लुनियावास, पानीपेच, वैशालीनगर में एक एक मरीज मिला है। वहीं 11 मरीजों का सही पता नहीं मिला है।
