
सुख देने के बदले दे रहे है रोग व दुख
पॉलिटिकल डेस्क।
राजस्थान में जनसेवा के बहाने खुले घूम रहे ‘नेता’ आम जनता में जमकर कोरोना संक्रमण फैला रहे है। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरिया, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा के साथ ही रामलाल जाट, हमीर सिंह भायल, अर्जुन लाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या, रफीक खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। भाजपा के प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ व अशोक लाहोटी भी कोरोना संक्रमित है। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल व उनके पति भी कोरोना की चपेट में है। कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज भी चपेट में आ चुके। इनमें से अधिकांश नेता लगाार आम जनता के बीच जाते रहे है। आरोप है कि ज्यादातर नेता अपने रसूख के दम पर कोरोना गाइडलाइन की पालना में विश्वास ही नहीं करते है। प्रदेश में लगाातार कोरोना केस बढ़ रहे है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को कोरोना के 308 पॉजिटिव केस आए है।
नेताजी की खिलाफ चालान नहीं :
सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान किए है, लेकिन मास्क व सामाजिक दूर नहीं रखने वाले एक भी नेता के खिलाफ कार्रवाई व चालान नहीं हुआ है।
जनता के बीच जाने वालों की हो नियमित जांच :
अब मांग उठ रही है कि कोरना के सुपर स्प्रेडर माने जाने वाले नेता, अधिकारियों, कर्मचारियों, बैंक कर्मियों व दुकानदारों की हर 10 दिन में कोरोना संक्रमण की जांच हो। ताकि कोरोना संक्रमण आम जनता तक नहीं फैले।

मुख्य सचेतक महेश जोशी के पीए को भी कोरोना :
मुख्य सचेतक व हवामहल से कांग्रेस विधायक महेश जोशी के निजी सचिव सुशील शर्मा का सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। एहतियातत के तौर पर घर के कार्यालय को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। वहीं जनताा से अगले सात दिन तक सेन कॉलोनी स्थित कार्यालय नहीं आने की अपील की है। लोग मुख्य सचेतक के टेलीफोन नं. 0141-2202772 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है।
