
मेडिकल डेस्क।
जान के साथ जहान को बचाने के लिए किए अनलॉक1.0 में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में 199 पॉजिटिव मरीज आए है। अकेले जयपुर में 89 नए मरीज आने के साथ ही अब तक मरीजों की संख्या 2988 पहुंच गई है। धौलपुर में 49 नए मरीज मिले है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 15 हजार 431 केस आ चुके है, वहीं 356 मौते हो चुकी है। इसमें से 4508 प्रवासी है। बाजारों में अब कोरोना संक्रमण का डर खत्म होने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा:
देश में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 4 लााख 40 हजार से ज्यादा हैं। हालांकि इसमें एक्टिव केसेज से ज्यादा संख्या रिकवर हो चुके मरीजों की है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस घातक वायरस की दवा बनाने में अब तक सफल नहीं हो पाए है। वहीं बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना के इलाज हेतु बनाई दवा ‘कोरोनिल’ लांच की। इस दवा का शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट और जयपुर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मिलकर किया है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि दिव्य कोरोनिल टैबलेट में अश्वगंधा, गिलोय, अणु तेल, श्वसारि रस और तुलसी जैसी औषधिक जड़ी-बूटियों को मिलाया है। उनका दावा है कि कोरोना संक्रमित मरीज 5 से 14 दिन में स्वस्थ हो जाएंगे। दवा का सेवन सुबह और शाम में एक एक बार किया जा सकता है। ये टेबलेट शरीर में बलगम नहीं बनने देती, साथ ही पहले से मौजूद बलगम को कम करके फेड़ड़ों में सूजन को कम करती है।
