
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में रविवार कुछ राहत देने वाला रहा। कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार गिरावट होने के साथ ही रविवार को 2581 पॉजिटिव केस दर्ज हुए। जबकि प्रदेश में 24 नवंबर को इस माह का अधिकतम 3314 केस दर्ज हुए थे। प्रदेश में फिलहाल 28 हजार 758 एक्टिव केस हैै। अब तक 2 लाख 65 हजार 386 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पाॅजिटिव केस जयपुर में 555 और जोधपुर में 395 मरीज सामने आए है। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौत अजमेर व पाली में 3-3 हुई है। प्रदेश में ज्यादा केस वाले जिले जयपुर 555, जोधपुर 395, कोटा 211, अजमेर 164, अलवर 126, उदयपुर 101, भरतपुर 99 व नागौर 98 है।
कोरोना संक्रमण में गिरावट :
24 नवंबर : 3314
25 : नवंबर : 3285
26 : नवंबर : 3180
27 नवंबर : 3093
28 नवंबर : 2765
29 नवंबर : 2582