
क्राइम डेस्क।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB की चूरु टीम ने सरदार शहर कृषि मंडी के सचिव घनश्याम मीना को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। मीना के पास चुरु कृषि मंडी के सचिव का भी अतिरिक्त चार्ज है। सचिव के साथ ही कनिष्ठ सहायक जगदीश सैनी को भी गिरफ्तार किया है।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सचिव मीना चुरू फल सब्जी मंडी में बने टीन-शेड में तराजू व सब्जी रखने की जगह दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। चूरू एसीबी के एडिशनल एसपी आनंद प्रकाश स्वामी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की है। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन पर आरोपियों के निवास व ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।
रिश्वत देना व मांगना अपराध, यहां करे शिकायत:
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिश्वत लेना व देना अपराध की श्रेणी में आता है। सरकारी विभाग में काम के बदले रिश्वत मांगने पर एसीबी की टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं वॉट्सएप हेल्पलाइन नं. 09413502834 पर शिकायत की जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। एसीबी राजस्थान में राज्य व केंद्रीय सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को अधिकृत है।
