
स्टेट डेस्क।
जयपुर डिस्कॉम में बिजली मीटर को खराब व सील टूटा हुआ बता कर लोगों से रिश्वत वसूली का बड़ा खेल चल रहा है। बिजली मीटर टेस्टिंग को सही बताने के लिए मीटर टेस्टिंग लैब में रिश्वत लेते हुए महिला एईएन रंगे हाथों पकड़ी गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को महिला एईएन बीना चौधरी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एईएन का दलाल भी गिरफ्त में आया है। दलाल जितेंद्र सिंह डिस्कॉम में ही टेक्निकल हेल्पर है। मीटर टेस्टिंग को सही करने का सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ था। रिश्वत के 2 हजार रुपए पहले ही ले चुके थे। ट्रेप की कार्यवाही एसीबी के डीएसपी सचिन शर्मा ने की है। एईएन ने पेटीएम के जरिए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन एसीबी की बिछाए जाल के कारण रिश्वत नगद दी गई और एईएन व दलाल रंगे हाथ पकड़े गए। शिकायतकर्त्ता राजेश मालू उपभोक्ताओं के सोलर पैनल लगाने का काम करता है। इसके मीटर टेस्ट के लिए लैब में जाते है। एईएन हर मीटर का एक हजार रुपए लेती है।
एसीबी के डीसी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में एक दिन पहले ही कलेक्टर का पीए व एसीबी का डीएसपी पकड़ा जा चुका है।
