
स्टेट डेस्क।
राजस्थान की विद्युत वितरण निगमों (डिस्कॉम) में कनेक्शन के बदले रिश्वत लेने का गोरखधंधा चल रहा है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB) ने मंगलवार को ब्रीक्स इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में 15 HP के बिजली कनेक्शन की फाइल स्वीकृत करने के बदले रिश्वत ले रहे दलाल को रंगे हाथ पकड़ा है। दलाल कांतिलाल (प्राइवेट व्यक्ति) जोधपुर डिस्कॉम के जालौर सर्किल के अधीक्षण अभियंता चतरसिंह मीना के लिए 28 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। मीना भरतपुर के भुसावर तहसील के उल्लूपुरा गांव के रहने वाले है। ACB ने दलाल कांतिलाल (प्राइवेट व्यक्ति) और SE चतरसिंह मीना को गिरफ्तार कर लिया है। ACB के पास शिकायत आई थी कि ब्रीक्स इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन की फाइल स्वीकृत करने के लिए अधीक्षण अभियंता दलाल ठेकेदार के माध्यम से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
ACB के DG भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालौर यूनिट के ASP महावीर सिंह राणावत और CI राजेंद्र सिंह की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की।