
क्राइम डेस्क।
जयपुर के मुकुंदपुरा स्थित आश्रम के तपस्वी बाबा उर्फ योगेंद्र मेहता को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने गिरफ्तार कर लिया है। तपस्वी बाबा पर एक ही परिवार की चार महिलाओं ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। भांकरोटा पुलिस ने पीड़िताओं के मेडिकल व बयानों के आधार पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। आश्रम मुकुंदपुरा के अलावा रातल्या (फागी रोड) व चौंप (दिल्ली रोड) पर भी है। सूत्रों का कहना है कि तपस्वी बाबा आश्रम में पीड़ित महिला के परिवार को लंबे समय से आना जाना था।
समर्थकों की दलील: बाबा को झूठे केस में फंसा रहे है
तपस्वी बाबा के समर्थकों की दलील है कि पार्टी-पॉलिटिक्स के चक्कर में बाबा को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। मीडिया के जरिए दबाव बना कर बाबा को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली रोड के चौंप आश्रम में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सम्मेलन हुए थे। जिसमें टिकट बांटने को लेकर गहमागहमी हुई थी। इसके बाद बाबा कुछ नेताओं ने निशाने पर थे।
तपस्वी बाबा पर यह है आरोप :
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 1998 में जयपुर के बिंदायका इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ था। उसके ससुराल के कुल देवता तपस्वी बाबा हैं। मुकुंदपुरा स्थ्ति तपस्वी बाबा की समाधि (धुणा) पर उनके परिवार का 25 सालों से आना-जाना था। मुकुंदपुरा के ही योगेंद्र मेहता करीब 28 साल पहले संत बन गए और तपस्वी बाबा की गद्दी संभाल ली और आश्रम बना लिया। पीड़ित महिला का परिवार भी आश्रम में जाया करता था। उसके पति भी अक्सर बाबा के पास आश्रम में जाते थे और सत्संग सुना करते थे। बाबा ने उसके पति को कहा कि पूरे परिवार को आश्रम में लेकर आया करो। इसके बाद वह भी पति के साथ आश्रम में जाने लग गई। आश्रम में वह पांच-छह महीने के अंतराल में जाती थी। तीन-चार दिन रुक कर आश्रम में सेवा करती थी। कुछ समय तो आश्रम में ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में गड़बड़ होने लगी। कुछ दिन पहले पहले उसके पति 20 साल की बेटी को आश्रम में ले जाने लगे। विवाहिता ने बेटी को आश्रम में ले जाने से मना कर दिया। पति ने उससे आश्रम में नहीं ले जाने की बात पूछी। विवाहिता ने तपस्वी बाबा की पूरी बात बता दी। परिवार में बात करने पर पता लगा कि उसकी भाभी व जेठानी से भी बाबा ने डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद बाबा फरार हो गया था। जांच के बाद योगेंद्र मेहता उर्फ तपस्वी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।