
क्राइम डेस्क।
राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड JCTSL के OSD पद पर लगे युवा RAS वीरेंद्र वर्मा को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वर्मा के पास JCTSL के MD का चार्ज भी है। JCTSL के सहायक लेखाधिकारी महेश गोयल भी पकड़े गए है। ये दिल्ली की पारस ट्रेवल कंपनी के मालिक नरेश सिंघल से 4 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। ACB के DG बीएल सोनी के निर्देश पर ASP बजरंग सिंह शेखावत ने यह कार्रवाई की है।
ACB के राडार पर थे JCTSL के अफसर:
ACB के DG बीएल सोनी ने बताया कि JCTSL में 100 मिनी सिटी बसों के आवंटन, संचालन में सुविधा, सब्सिडी रिलीज करने व अन्य विकास कार्यों के एवज में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा था। सूचना पर JCTSL के OSD वीरेंद्र वर्मा, मैनेजर महेश गोयल, नई दिल्ली के पारस ट्रेवल कंपनी के मालिक नरेश सिंघल व कर्मचारी अनुज पर निगरानी रख रही थी। वीरेंद्र वर्मा के आवास की तलाशी में 7 लाख नगद व करोड़ों रुपए की जायदाद के कागजात मिले है। आरोपियों के अन्य ठिकानो पर तालाशी जारी है।