
क्राइम डेस्क।
जयपुर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के झोटवाड़ा उपखंड के जेईएन सौरभ मीना व मालवीयनगर के एआरओ (अकाउंटेंट) नरेश कुमार शर्मा ने बुधवार रात को शराब के नशे में तेज स्पीड में कार दौड़ाई। तेज स्पीड कार आती देख 22 गोदाम पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन कार ने पुलिस नाकाबंदी तोड़ दी। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की यानि रण एंड हिट की कोशिश की। लेकिन शराब के नशे में धुत जेईएन व एईएन ज्योतिनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद जेवीवीएनएल के सचिव (प्रशासन) कैलाश चंद यादव ने जेईएन व एआरओ की सस्पेंड कर दिया है।
एआरओ ने पहले भी महिला जेईएन से की थी बदतमीजी :
एआरओ नरेश कुमार शर्मा की पहले झोटवाड़ा उपखंड में पोस्टिंग थी। कुछ महीने पहले कालवाड़ में एक कर्मचारी के शादी समारोह में लौटते समय एआरओ नरेश कुमार शर्मा ने एईएन दीपक गुर्जर और महिला जेईएन से बदतमीजी कर ली थी। इसके बाद एआईओ को रात भर पुलिस लॉकअप में रहना पड़ा था। इसके बाद एआरओ का तबादला कर दिया था।
रंजिश के कारण चढ़ा पुलिस के हत्थे
सूत्रों का कहना है कि जेईएन सौरभ मीना व एआरओ : (अकाउंटेंट) नरेश कुमार शर्मा ने झोटवाड़ा उपखंड कार्यालय में बैठकर शराब पार्टी की। यहां से कार रवाना होते ही किसी ने पुलिस को इन दोनों के शराब के नशे में होने की सूचना दी दी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदनामी के डर से दोनों भागने की कोशिश की। अब जांच का विषय यह है कि पुलिस के पास किस ने मैसेज किया था। या फिर यह मनगढ़त कहानी है।
(पूरी खबर शाम 7.30 बजे अपडेट होगी.. क्लिक करते रहे)
