
सरकार ने कलेक्टर को हटाया
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के बारां कलेक्टर इंद्र सिंह के पीए महावीर प्रसाद को 1.40 लाख की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों पकड़ा है। नागर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (एसीबी) बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर हुई थी। घूसकांड के बाद सरकार ने बारां कलेक्टर इंद्रसिंह को हटा दिया है। उन्हे एपीओ किया है। प्रमोटी आईएएस इंद्रसिंह 2009 से 2011 तक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के केंद्रीय राज्य मंत्री रहने के दौरान ओएसडी रह चुके है। वे रेवन्यू बोर्ड में सदस्य व चितोड़गढ़ में आरएएस जैसी प्राइम पोस्ट पर रह चुके है।
कलेक्टर का पीए महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की कोटा टीम के एएसपी ठाकुर चंद्रशील व उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने एनओसी जारी करने के एवज में ली रिश्वत की राशि में से एक लाख रुपए कलेक्टर के लिए और 40 हजार रुपए खुद के लिए लेने की बात स्वीकार की है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
महानिदेशक (एसीबी) बीएल सोनी ने बताया कि आम जनता एसीबी के टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 और वाट्सएप नं. 09413502834 पर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकती है। एसीबी राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।


