
मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है, वहीं राजधानी जयपुर में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। जयपुर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 745 नए मरीज मिले है। यह अब तक का सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है। शहर के विद्याधरनगर, वैशालीनगर, मालवीयनगर, टोंक रोड, सोढा़ला अब डेंजर जोन बन चुके है। वहीं अब कस्बों में भी कोरोना फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कोरोना के मरीज मिलने को लेकर अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गांवों के मरीजों के रिकॉर्ड को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। जबकि कई गांवों में कोरोना संक्रमण के बाद लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर के एक दर्जन इलाके कोरोना संक्रमण डेंजर जोन बन चुके है। यहां पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार यहां पर कर्फ्यू या लॉकडाउन जैसे सख्त निर्णय ले सकती है।
जयपुर में यहां है कोरोना का ज्यादा खतरा :
जयपुर के झोटवाड़ा में 38, मानसरोवर में 38, वैशालीनगर में 36, सांगानेर में 34, विद्याधरनगर में 32, सोड़ाला में 31, अजमेर रोड में 28, दुर्गापुरा में 27, जगतपुरा में 26, टोंक फाटक में 25, टोंक रोड व गोपालपुरा में 22- 22 मरीज में मिले है। यह इलाके कोरोना संक्रमण के लिए खतरनाक माने जा रहे है। वैसे शहर के ज्यादातर इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं जोबनेर, शाहपुरा, सिरसी, फागी, कोटपूतली, बस्सी, चाकसू, फुलेरा, जैसे कस्बों व ग्रामीण इलाकों से भी संक्रमित मरीज मिल रहे है।

