
सिटी डेस्क।
जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 3, 5, 7, 10, 16, 17 व बुद्धसिंहपुरा में कल यानि गुरुवार शाम को नलों में पीने का पानी नहीं आएगा। गुरुवार सुबह व शुक्रवार सुबह की रुटीन पेयजल आपूर्ति नियमित होगी।
जलदाय विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता शुभांश दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर जयपुर जल योजना के बुद्धसिंहपुरा प्रतापनगर पंप हाउस पर पाईपलाइन मिलान का काम होने से गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फीडर बंद रहेगा। ऐसे में पानी का ट्रांसफर नहीं हो पाएगा।
(Visited 94 times, 1 visits today)